August 1, 2022
कठिन परीक्षा के साथ लोक पर्व मधुश्रावणी संपन्न ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभारतDESK 04नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में नवविवाहित महिलाओं की कठिन परीक्षा के साथ लोकपर्व मधुश्रावणी संपन्न हो गया. जहां भी इस पर्व का आयोजन किया गया, वहां खास कर सुहागिन महिलाओं के लिए सह भोज का भी आयोजन किया गया. सुखमय दांपत्य जीवन के लिए शादी के बाद पहले सावन में इस पर्व को मनाया जाता है. 14 दिवसीय इस पर्व में मुख्य रूप से शिव पार्वती के जीवन को आधार मान कर नव विवाहित महिलाएं 14 दिनों तक नमक रहित भोजन कर विधि विधान से इस पर्व को मानती हैं और शिव पार्वती, नाग नागिन से संदर्भित कथाओं का श्रवण करती हैं. इस पर्व का अंत नवविवाहिताओं की कठिन परीक्षा से होती है. पान के पत्तों पर दिए की बाती […]