July 17, 2024
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत || GS NEWS
घटनानवगछियाभागलपुररेलवेAMBAनारायणपुर – कटिहार- बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर बालाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला के पूरब बिजली पोल संख्या 78/25 के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की संध्या एक अज्ञात युवक का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गया. सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गया है . खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. AMBA