Tag Archives: Kaya

नवगछिया : काया कल्प टीम ने बुधवार को अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण किया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया -काया कल्प टीम ने बुधवार को अनुमण्डल अस्पताल का निरीक्षण किया।डीएस डॉ अशोक सिन्हा के साथ तौसीफ हसनैन ने ओटी, प्रसव कक्ष, लेबर रूम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हौने कहा कि ट्रायल लेबर रूम के लिए महत्वपूर्ण है।उन्हौने रोजाना आनेवाले मरीजो की जानकारी ली। टीम के तौफीक हसनैन ने कहा कि भारत सरकार का कायाकल्प टीम परमानेंट इंडिकेटर के अनुरूप है। अस्पताल में अच्छी अच्छी चीजें मिली है जो तोड़ी बहुत खामियां है उसे दूर किया जाएगा। यहां की सारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए कार्य चलता रहेगा।75 प्रतिशत ओर करने के बाद स्टेट टीम और फिर केंद्रीय टीम जांच में आएगी और संतुष्ट होने पर इनाम देगी।कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर […]