March 27, 2022
महज 200 रुपए उधार के पैसे से शुरु किया मशरूम की खेती,अब सालाना 10 लाख की हो रही है कमाई, कई लोगों को दे रहे है प्रशिक्षण // GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 Bनिभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के सोनवर्षा गांव के निवासी 42 साल के सर्वेश कुमार ने 200 रुपए कर्ज लेकर मशरूम की खेती कर एक मिसाल कायम किया है और अब मशरूम की खेती से 10 लाख रूपए सालाना कमाई कर रहे है जो प्रेरणादायक है। सर्वेश बहुत ही गरीब परिवार से आते है, पिता स्व फ्रेवी कुमार किसान थे और गरीबी के कारण सर्वेश देहरादून में मजदूरी करने चला गया था और वहां मशरूम की खेती देख मन मे अपने घर वापस आ गए और मशरूम की खेती को तलाश जारी कर दिया और फिर क्या सर्वेश किसी तरह बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर पहुंचा और वैज्ञानिक अनिता कुमारी से सपर्क कर प्रशिक्षण लेने […]