April 12, 2022
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन हुआ वार्ता व कविगोष्टी का आयोजन // GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 Bनिभाष मोदी,भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन वार्ता व कवि गोष्टी का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य विषय था “अंगप्रदेश रो संस्कृति आरो साहित्य”। कार्यक्रम मे स्वागतकर्ता के रूप में पूरा स्नातकोत्तर अंगिका विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे वही निवेदक के रूप में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के (समायोजक)प्रोफ़ेसर योगेंद्र थे। मीडिया से बात करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर योगेंद्र ने बताया इस दो दिवसीय सेमिनार में अंगिका कैसे और भाषाओं से अलग है पर वार्ता हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपना सोध जमा किया ।उस पर भी वार्ता की गई। डॉक्टर योगेंद्र ने कहा यह सेमिनार चार सत्रों में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप […]