Tag Archives: ke

Noimg

सतसंग के महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा एनएच 31 भवानीपुर टावर चौक पर 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महा अधिवेशन की तौयारी अंतिम चरण में है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि इस सत्संग महाकुंभ में वर्तमान आचार्य हरिनंदन जी, परमहंस महाराज गुरु सेवी भागीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, ऋषिकेश से गंगाधर बाबा, नेपाल से रामनंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत प्रकाश बाबा, स्वामी रामजी बाबा हरिद्वार से, सत्यानंद बाबा पटना से, आनंद बाबा एवं भारत के अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बाबाओं का आगमन होगा. इस अधिवेशन में बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए 100 चापाकल, 25 बोरिंग, 1000 शौचालय, महिलाओं […]

Noimg

भाकपा-माले के महाधिवेशन की तैयारी पूरी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली से होगी शुरुआत ‘फासीवाद मिटाओ, लोकतंत्र बचाओ – शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ के मुख्य आह्वान के साथ 15 से 20 फरवरी तक पटना में भाकपा-माले का 11वां पार्टी महाधिवेशन आयोजित है। स्थानीय सुर्खिकल स्थित यूनियन कार्यालय में आज पार्टी नगर कमिटी की बैठक कर भागलपुर में इसके तैयारी की समीक्षा की गयी। नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि भागलपुर में महाधिवेशन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। पटना में आयोजित 6 दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन की शुरुआत 15 फरवरी को गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली से होगी। 13 फरवरी की संध्या तक रैली की तैयारी चलेगी और 14 फरवरी को संध्या से गरबी-मजदूर रैली में शामिल होने […]

Noimg

नारायणपुर के बोरनाहा धार में मिला जख्मी गरुड़,ईलाज के बाद वन विभाग ले गई अपने साथ || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर के बोरनाहा धार में बुधवार को समाजिक कार्यकर्ता अजय रविदास को मोर्निग वॉक के दौरान जख्मी अवस्था में एक गरुड़ को देखा तो उसने उसे एक टोकरी में करके अपने घर लाया और ग्रामीण पशु चिकित्सक से उसका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद वन विभाग को दुरभाष से जानकारी दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग के सुमित कुमार ने अजय रविदास के घर पहुंचकर गरुड़ की स्थिति को देखा और बताया कि गरुड़ का बाया पैर टूट गया है। वह उसे अपने साथ सुंदरवन गरुड़ पुनर्वास केंद्र भागलपुर ले जा रहा है। DESK 04

Noimg

प्रशासनिक व्यवस्था के बिच माघी पूर्णिमा मेला में लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान। मेले का भी उठाया लुत्फ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

श्रद्धालुओं के आवागमन से एन एच 31 कुर्सेला से नवगछिया तक 15 घंटे तक लगा रहा जाम। गंगा घाट पर साधु संतों ने किया लंगर का आयोजन। माघ पूर्णिमा के मौके पर तिनटंगा दियारा उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर रविवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मैया गंगा की पूजा अर्चना की। आस पास के करीब 8 जिलों से श्रद्धालुओं का आगमान बीते शनिवार से हीं तेज हो गया। इस बिच रविवार पूर्णिमा के दिन सुबह से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक नेशनल हाईवे 31 पर जाम की स्थिति बनी रही। भारी वाहनों के बिच से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गाडियां धीमी रफ्तार से कई घंटों के सफर के बाद गंगा घाट तक पहुंचते रहे। मेले की सुरक्षा […]

Noimg

शिलान्यास के 2 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क ग्रामीणों में आक्रोश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत नवगछिया एनएच 31 से आरसीडी रोड भाया मिडिल स्कूल हरनाथचक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया जाना है. सड़क निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए लगभग 44 लाख रुपए की राशि आवंटित भी की गई. कार्य महनार इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर को दिया गया. संवेदक द्वारा एन एच के बगल में प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी लगाया गया साथ ही कार्य प्रारंभ की तिथि 4 अक्टूबर 2021 को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के द्वारा कार्य का शिलान्यास भी किया गया है जिसका एक और बोड उसी के बगल में लगाया गया है. मगर करीब 2 साल बीत […]

Noimg

ताईक्वांडो के 17 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खेल विभाग , बिहार सरकार के द्वारा आयोजित भागलपुर जिला दक्ष विधालय खेल प्रतियोगिता में नवगछिया प्रखण्ड के 17 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर खेल भवन में किया गया था. पदक जितने पर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक सिंह, प्रखण्ड खेल संयोजक सह खेल शिक्षक रविकांत रंजन, अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स कोच मो नाजिम विकास चौरसिया अमित कुमार, प्रिसराज, क्रिकेट कोच प्रमोद शर्मा अनुराग साह आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों मेंजिनी खातुन, अन्नया, तान्या, प्रिया कुमारी, रितु, हरिओम, इशू, भुपेन्द, पियूष, यसराज, जयंतराज, रवि, रिसव […]

औलियाबाद के किशोर हत्याकांड के नामजद गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात औलियाबाद के जबदर टोला से 15 वर्षीय किशोर सूरज सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी निवास सिंह है.जिसे जुबनाइल कोर्ट में पेश करने भागलपुर भेज दिया गया.ज्ञात हो की 21 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान सूरज सिंह को निवास सिंह ने कनपटी पर बल्ले से मार दिया था. जिस कारण सूरज जमीन पर घायल होकर गिर गया था.परिजनों ने उसे इलाज के लिये भागलपुर भेजा था.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गया था.सूरज इस वर्ष मेट्रिक का परीक्षा देने वाला था. इस हत्या के बाबत मृतक के बड़े भाई सुमित ने हत्या का केस दर्ज कराया था. DESK […]

भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन कई तरह की झांकियों की की गई प्रस्तुति || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पूरे देश के साथ भागलपुर में भी 74 वें गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है. शहर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी . इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सीनियर एसपी आनंद कुमार सहित भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. ऐतिहासिक सेंडीस मैदान में बिहार बटालियन के 10 प्लाटून में महिला और पुरुष के जवान शामिल हुए. भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कई आकर्षक झांकी निकाली गई है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना. वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई सारी योजनाओं जानकारी झांकी के माध्यम से […]

टोला प्लाजा के पास पकड़ाया कच्चा मांस, चालक खलासी गिरफ्तार, ट्रक जब्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक ट्रक कच्चा मांस बरामद किया है. जबकि पुलिस ने मौके से ही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. मांस का नमूना विशेषज्ञों द्वारा लिया गया है जिसे जांच के लिये भेजा गया है. जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोक कर चेक क्या तो ट्रक में कच्चा मांस पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक चालक खलासी से पुलिस पूछताछ कर रही थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि […]

Noimg

पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया गंगा घाट सफाई अभियान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बुढ़ानाथ घाट पर पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एनसीसी के 60 से अधिक बच्चों और बच्चियों के द्वारा घाटों पर पड़े पन्नी और गंदगी को साफ कर स्वच्छ करने के साथ-साथ पूरे घाट एरिया में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया गया। इस दौरान एनसीसी के कमांडर के द्वारा एनसीसी कैडेटों को बेहतर सफाई करने को लेकर कई तरह के टिप्स भी दिए गए। वही एनसीसी कैडेटों ने आम लोगों से अपील की है कि वह गंगा के किनारे घाटों पर सफाई रखें और प्लास्टिक का उपयोग यहां पर ना करें। जिससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखा जा सके। DESK […]