Tag Archives: ke

Noimg

शिलान्यास के 2 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क ग्रामीणों में आक्रोश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत नवगछिया एनएच 31 से आरसीडी रोड भाया मिडिल स्कूल हरनाथचक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनाया जाना है. सड़क निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए लगभग 44 लाख रुपए की राशि आवंटित भी की गई. कार्य महनार इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर को दिया गया. संवेदक द्वारा एन एच के बगल में प्राक्कलन राशि का बोर्ड भी लगाया गया साथ ही कार्य प्रारंभ की तिथि 4 अक्टूबर 2021 को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल के द्वारा कार्य का शिलान्यास भी किया गया है जिसका एक और बोड उसी के बगल में लगाया गया है. मगर करीब 2 साल बीत […]

Noimg

ताईक्वांडो के 17 खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खेल विभाग , बिहार सरकार के द्वारा आयोजित भागलपुर जिला दक्ष विधालय खेल प्रतियोगिता में नवगछिया प्रखण्ड के 17 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है. प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर खेल भवन में किया गया था. पदक जितने पर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक सिंह, प्रखण्ड खेल संयोजक सह खेल शिक्षक रविकांत रंजन, अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स कोच मो नाजिम विकास चौरसिया अमित कुमार, प्रिसराज, क्रिकेट कोच प्रमोद शर्मा अनुराग साह आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों मेंजिनी खातुन, अन्नया, तान्या, प्रिया कुमारी, रितु, हरिओम, इशू, भुपेन्द, पियूष, यसराज, जयंतराज, रवि, रिसव […]

औलियाबाद के किशोर हत्याकांड के नामजद गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – झंडापुर ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात औलियाबाद के जबदर टोला से 15 वर्षीय किशोर सूरज सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी निवास सिंह है.जिसे जुबनाइल कोर्ट में पेश करने भागलपुर भेज दिया गया.ज्ञात हो की 21 जनवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान सूरज सिंह को निवास सिंह ने कनपटी पर बल्ले से मार दिया था. जिस कारण सूरज जमीन पर घायल होकर गिर गया था.परिजनों ने उसे इलाज के लिये भागलपुर भेजा था.जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गया था.सूरज इस वर्ष मेट्रिक का परीक्षा देने वाला था. इस हत्या के बाबत मृतक के बड़े भाई सुमित ने हत्या का केस दर्ज कराया था. DESK […]

भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन कई तरह की झांकियों की की गई प्रस्तुति || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पूरे देश के साथ भागलपुर में भी 74 वें गणतंत्र दिवस की धूम देखी जा रही है. शहर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी . इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सीनियर एसपी आनंद कुमार सहित भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे. ऐतिहासिक सेंडीस मैदान में बिहार बटालियन के 10 प्लाटून में महिला और पुरुष के जवान शामिल हुए. भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस को लेकर भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में कई आकर्षक झांकी निकाली गई है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना. वहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई सारी योजनाओं जानकारी झांकी के माध्यम से […]

टोला प्लाजा के पास पकड़ाया कच्चा मांस, चालक खलासी गिरफ्तार, ट्रक जब्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक ट्रक कच्चा मांस बरामद किया है. जबकि पुलिस ने मौके से ही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. मांस का नमूना विशेषज्ञों द्वारा लिया गया है जिसे जांच के लिये भेजा गया है. जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस ने टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोक कर चेक क्या तो ट्रक में कच्चा मांस पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और मौके से ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. देर रात तक चालक खलासी से पुलिस पूछताछ कर रही थी. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि […]

Noimg

पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स ने चलाया गंगा घाट सफाई अभियान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बुढ़ानाथ घाट पर पुनीत सागर अभियान के तहत 23 बिहार बटालियन एनसीसी के छात्र छात्राओं के द्वारा गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एनसीसी के 60 से अधिक बच्चों और बच्चियों के द्वारा घाटों पर पड़े पन्नी और गंदगी को साफ कर स्वच्छ करने के साथ-साथ पूरे घाट एरिया में झाड़ू लगा कर स्वच्छ किया गया। इस दौरान एनसीसी के कमांडर के द्वारा एनसीसी कैडेटों को बेहतर सफाई करने को लेकर कई तरह के टिप्स भी दिए गए। वही एनसीसी कैडेटों ने आम लोगों से अपील की है कि वह गंगा के किनारे घाटों पर सफाई रखें और प्लास्टिक का उपयोग यहां पर ना करें। जिससे गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखा जा सके। DESK […]

Noimg

मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने किया मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण, लकड़ी से भोजन बनाये जाने पर जताई कडी आपत्ति || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :-मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने गुरूवार की दोपहर को मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान लकडी के चुल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाते देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल गैस सिलेंडर से मध्याह्न भोजन बनाने का निर्देश दिया.हरी सब्जी व दाल की मात्रा कम देखकर उन्होंने कडी फटकार लगाई. चप्पल पहनकर रसोईया द्वारा भोजन परोसे जाने पर उन्होंने तत्काल रसोईया को चप्पल खोलकर भोजन परोसने का निर्देश दिया.कुल नामांकित 420छात्र-छात्राओं में से मात्र 262छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक जाति गणना में थे. पांच शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे.डीपीओ के आने की सूचना पर प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे.पत्रकारों को देख भडके डीपीओ-डीपीओ के द्वारा विद्यालय की जांच किये जाने की सूचना पर कवरेज के लिये पहुंचे […]

Noimg

शिक्षा मंत्री के विरुद्ध नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिपण्णी किये जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक के रसलपुर निवासी प्रह्लाद कुमार के नेतृत्व में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर किया है. जबकि मुकदमे में नगर संयोजक शुभम कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता, कुमार गौरव, गुड्डू कुमार गवाह बने हैं. प्रह्लाद कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से वे काफी आहत हैं. उन्होंने न्यायालय से मामले में शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. नवगछिया में अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. जिन धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें सात वर्ष सजा का […]

Noimg

हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित करने वाली लघु फिल्म लाठी बरसेगा आंगन चहकेगा का हुआ लोकार्पण || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपूर सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में युवाओं को हेल्मेट पहनने के लिए प्रेरित करने हेतु लघु फिल्म लाठी बरसेगा आंगन चहकेगा का लोकार्पण रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार के हाथों सत्यम वेब स्कूल में छात्रों और अन्य गण्यमान लोगों के बीच इस किया गया। ज्ञातब्य हो की इस फिल्म के निर्माता डॉ अजय सिंह एवम उनकी संस्था जीवन जागृति सोसायटी सड़क दुर्घटना पर कार्य करती है। डॉ अजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि यातायात नियम सभी जानते हैं, हेल्मेट पहनना चाहिए और यह दुर्घटना होने पर जान बचाता है इसे भी सभी जानते हैं लेकिन फिर भी लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और हजारों नहीं लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में गलत ड्रायविंग एवम […]