Tag Archives: ke

Noimg

लेडी ई-रिक्शा चालक पिंकी के हौंसले को सलाम, बोली- बच्चों को बनाना है डाक्टर और इंजीनियर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर , ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी है। इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है।’ ई-रिक्शा पर बैठी एक सवारी ने इन पंक्तियों को उस समय गुनगुना दिया, जब उन्होंने इसका हैंडल एक महिला को संभाले देखा। ई-रिक्शा चालक महिला को देख लगभग सभी यात्री एक पल के लिए उसकी हिम्मत को सराहने लगते हैं। सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव पंचायत स्थित उत्तर टोला ऊंचागांव निवासी मजदूर अमरजीत शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी घर से ई-रिक्शा लेकर निकलती हैं और पूरे दिन मेहनत और इमानदारी के दम पर धन अर्जित करती हैं।आत्मनिर्भर पिंकी महिलाओं के लिए प्रेरणा की श्रोत हैं। पिंकी ने बातचीत के क्रम में अपनी […]

बिहपुर के खादी भंडार में नवगछिया अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय के मुद्दे के साथ स्थानीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक में तय हुआ कि जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में करने,संविधान विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करने,महंगाई रोकने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वापस लेने,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने और सभी सरकारी रिक्तियों को भरने के साथ हर हाथ को काम की गारंटी देने,जनवितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने के साथ सभी जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने सहित अन्य सवालों पर सम्मेलन की तैयारी में व्यापक बहुजन आबादी के साथ संवाद कायम करना है. बैठक में तय हुआ […]

इस्माइलपुर के पूरानी दुर्गा स्थान गंगा घाट से कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव नदी से बरामद || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगंगानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव रविवार को गंगा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया. बताते चलें कि मृतक सुबोध यादव शुक्रवार को एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. DESK 04

ट्रेन के पटरी के बीचो बीच फिश प्लेट रखने की आशंका को लेकर पीडब्ल्यू आई ने दिया जीआरपी थाने में आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

2 दिन पूर्व 3 नवंबर को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन जॉनी के दौरान कटिहार सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई थी घटना। नवगछिया जीआरपी थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व 3 नवंबर को डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस को किसी कारण बस इंजन पर दबाव बढ़ने के कारण कटिहार से सेमापुर कारागोला के बीच में 15 से 20 मिनट डिटेंशन किया गया। जिसको लेकर के ट्रेन के चालक द्वारा इसकी सूचना कंट्रोल को दिया। जिसके उपरांत आरपीएफ नवगछिया पीडब्ल्यू आई कुर्सेला सहित अन्य इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा जांच किया गया। चालक को आशंका हुई कि ट्रेन की इंजन से फिश प्लेट टकराया है। पटरी के बीचो बीच फिश प्लेट रखने या कोई बड़ा सामान रखा गया। जिससे कि […]

गोपाष्टमी मेला के चौथे दिन बाहर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण के रास लीला की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कार्यक्रम में चौथे दिन का उद्घाटन भागलपुर विधायक अजीत शर्मा और संत आगमानंद महाराज ने संयुक्त रूप से की भागलपुर,श्री श्री गौशाला में गोपाष्टमी मेला के चौथे दिन का उद्घाटन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा और संत आगमानंद महाराज ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत श्री श्री गौशाला के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। चौथे दिन के कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान का रूप बनाकर नृत्य पेश किया। वही बाहर से आए कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण की रासलीला का आयोजन भी किया गया। जिसको काफी संख्या में आए दर्शकों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। वही इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पहले से गौशाला देखने में अब अच्छा लग […]

इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की आशंका || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूब जाने की आशंका है. लापता व्यक्ति कमलाकुंड निवासी संजय यादव है. संजय की लूंगी, गमछा और बनियान गंगा नदी के तट पर मिला है. घरवालों ने बताया कि सुबह 10 संजय स्नान करने घाट पर गया था और फिर वापस नहीं आया. जब खोजबीन किया तो घाट पर कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीण स्तर से नदी में सर्च अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को आशंका है कि गंगा स्नान के क्रम में संजय नदी में डूब गया होगा. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने मामले से इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी को अवगत कराते हुए गंगा नदी में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. DESK 04

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कोलकाता से आये पंडित श्रीकांत शर्मा ने मनुष्य जीवन की उत्पत्ति और उत्पति मे माता की भूमिका का वर्णन किया।उन्होंने तीसरे दिन की कथा में ध्रुव के जीवन चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर एक आदर्श पुत्र और एक सच्चे भक्त के रूप में समाज को स्थापित करना चाहिए।बाल व्यास पंडित ने गो और गोशाला,धर्मशाला के महत्व पर भी प्रकाश डाला। तीसरे दिन भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई।जिसमें मुख्य यजमान बेटे प्रांशु यादुका एवं नमन यादुका ने भगवान का किरदार निभाया। कथा के चौथे दिन कल कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।दिन प्रतिदिन […]

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बाबा ने कहा – हरि की भक्ति से हरि को हराएंगे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय प्रांगण में यादुका परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितिय दिन कोलकाता से पधारे परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भागवत कथा के सुमिरन का जीवन पर प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की. कथा के दूसरे दिन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया,जिसके कारण महिलाओं की बड़ी संख्या स्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कलयुग में अपने जीवन को संवारने और उस परमपिता के समीप जाने का भागवत कथा एक माध्यम है. जिसकी सुमिरन की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है. आज की कथा के अंतिम चरण में राम दरबार की अलौकिक झांकी का दर्शन कराया गया. जिसमें मुख्य यजमान राजेन्द्र यादुका श्री राम चन्द्र की भूमिका में,रीता यादुका माता सीता […]