Tag Archives: ke

महिला की मौत मामले के नामजद पति गिरफ्तार || GS NEWS

बिहपुरबिहारDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बभनगामा में गुरुवार की रात  छापेमारी कर महिला को जहर खिलाकर मार देने मामले के नामजद आरोपी पति को घर से  दबोच लिया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी सुनील शर्मा है.जिसे पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कराने भेजा गया.जहां से उसे जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो की मृतिका ऊषा देवी की मां फूलो देवी ने केस दर्ज कराया था। जिसमें उसने पति सुनील शर्मा ,सास संभोला देवी ,देवर विमल शर्मा एवं  विमला शर्मा की पत्नी ससतिका देवी को नामजद आरोपी बनाया था.वही अपने आरोप में बताया था  की  6जून को उपरोक्त नामजदों ने मेरी बेटी ऊषा देवी को खाने में जहर खिलाकर मार दिया।मेरी नतनी […]

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बभनगामा बाजार स्थित होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में 75वा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रगीत पर नृत्य प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गीत प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता और देशभक्ति डायलॉग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गीत इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के, ऐ मेरे वतन के लोगों, नन्हा मुन्ना राही हूं, मेरा रंग दे बसंती चोला ने माहौल को देश भक्ति से सराबोर करने का काम किया. तो वही नृत्य प्रतियोगिता में राष्ट्रीय गीत पर किया गया नृत्य में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला को प्रदर्शित किया. इसके अलावा कुछ छात्रों ने कविता पाठ किया तो कुछ छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता […]

बिहपुर के स्वराज आश्रम में 8 बजे फहरेगा तिरंगा ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 75 वें स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है .बिहपुर स्वराज्य आश्रम में सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में 8:30 बजे , बाल विकास परियोजना कर्यालय में 8:50 बजे , बीआरसी 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे ,  राजद कार्यलय में  9:20 बजे  ,बिहपुर सीएचसी में  9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर  ओपी मे 9:30 बजे, बिहपुर थाना में 10:00 बजे  समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन किया जायेगा. DESK 04

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को लेकर आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत शहर में निकाला 75 मीटर लंबा तिरंगा शोभायात्रा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर / निभाष मोदी भागलपुर। राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा को लेकर देश की जनता के बीच देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज 75 मीटर लंबा तिरंगा ध्वज शोभा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण किया गया, यह तिरंगा यात्रा लाजपत पार्क मैदान से निकलकर खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली चोंक, स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, घंटा घर चौक होते हुए लाजपत पार्क मैदान में समाप्त हुआ। 75 मीटर के इस तिरंगा शोभा यात्रा की अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर इकाई के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे करते दिखे वहीं इस कार्यक्रम में शहर के कई शिक्षाविद ,समाजसेवी व व्यबसाई वर्ग के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह तिरंगा यात्रा भारतीय धर्मनिरपेक्षता को […]

सुलतानगंज चौक बजार के समीप दो पक्षों मे जमकर मारपीट चार लोग गंभीर रुप से घायल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चौक बजार.के एसबीआई एटीएम के समिप चार लोगों ने मिलकर बाईक सवार द़ो युवक को मारपीट करते हुये तेज.धार धार हथियार से मार कर किये घायल।वहीं इस मामले मे घायल युवक राजीव कुमार ने बताया कि चौक बजार के समिप बच्चु साह होटल से खाकर निकल रहे थे।तभी सब्जी बजार के रहनेवाले रंजन चौधरी, कृष्णा चौधरी, निक्कु.चौधरी एंव उनके सहयोगी के द्वारा बाईक हटाने को लेकर नोकझोक होने पर मारपीट करते हुये तेज धार धार हथियार से हमला करते हुये घायल कर दिये हैं । जिसमें विश्वजीत यादव,बालु घाट के रहनेवाले घायल.हुयै हैं।अजय कुमार भी घायल हो गये हैं।।वहीं इस घटना को लेकर मारपीट करनेवाले युवकों के घर समझाने बुझाने.पर भी घर भी मारपीट करने […]

इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने किया सम्मानित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :-अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी रोहित कुमार को सभी तरह के कार्यों का समय पर निष्पादन करने के मामले में लगातार तीसरी बार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने शनिवार को पटना में एक समारोह में पुरस्कृत किया. इस मौके पर बताया गया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज ,भू राजस्व वसूली कार्य ,जमाबंदी आदित्य करण परिमार्जन, अभियान बसेरा, लोक भूमि ,जल निकाय ,अतिक्रमण अधिकारियों के. पर्यवेक्षण में निर्धारित मापदंडों के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 का विभागीय द्वारा तैयार किया गया परफॉर्मेंस के आधार पर इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी रोहित कुमार को भागलपुर जिले में पंचानवे प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी के पुरस्कृत होने पर भागलपुर के […]

जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी में एक ऑब्जर्वेशन रूम अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से किया गया चालू ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सर्पदंश के मरीजों को अस्पताल में बैठने और उनका ऑब्जर्वेशन करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में सर्पदंश के शिकार मरीजों के बैठने के लिए रूम नहीं होने के कारण जहां लोगों को परेशानी होती थी। वही अब उन्हें परेशानियों से निजात मिल जाएगी। आज जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी में एक ऑब्जरवेशन रूम अस्पताल अधीक्षक के सहयोग से चालू किया गया है। जहां पर सर्पदंश के शिकार मरीजों के बैठने और उनके लेटने का इंतजाम किया गया है। अस्पताल अधीक्षक का भी कहना है कि इससे पहले सर्पदंश के मरीज या सर्पदंश होने की आशंका में आए मरीजों को बैठने की व्यवस्था यहां पर नहीं थी। जिसके […]

सरपंच संघ के कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। पूरे सूबे में आज सरपंच संघ की ओर से अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, इसी बाबत आज नाथनगर प्रखंड के सरपंच संघ के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया वही पंच, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश चौधरी ने बताया कि 2006 से ग्राम कचहरी का चुनाव हुआ है, ग्राम कचहरी सरपंच, पंच इनके साथ सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है । ग्राम कचहरी पूरे साल में 2 लाख से 3 लाख केस का निष्पादन करती है, फिर भी सरकार का ग्राम कचहरी के प्रति उदासीन रवैया यह समझ नहीं आ रहा। ग्राम कचहरी के कार्यकर्ताओं से कोई पूछने […]

सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को लेकर बुधवार को सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मेला क्षेत्र का लिया जायजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लेकर बुधवार को सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजगैबीनाथ धाम पहुचे।इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,कोतवाली थानाध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुये अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना किये।साथ ही श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को देखते हुये बुधवार को एसडीआरएफ टिम के साथ बोटिंग से अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिये गये। इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला का अंतिम सोमवार को देखते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण करते हुये जायजा लिये गये हैं । कांवडियों […]