Tag Archives: ke

हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा शिवालय, श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों का लगा तांता ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सिल्क सिटी भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बूढ़ानाथ मंदिर ,भूतनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर, गोनूधाम के अलावे सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने के लिए तांता सा लगा हुआ रहा। बताते चलें कि सभी शिवालयों को रंग रोगन कर ,फूल पत्तियों से सजाया गया है । शाम में महा आरती का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। ऐसा मानना है कि भगवान शिव की पत्नी देवी सती ने जब अपने पिता के घर पर अपने पति शिव का अपमान होते देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाई और राजा दक्ष […]

बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना हर घर-नल का जल व गली नली योजना फ्लॉप, पानी को तरस रहे ग्रामीण ,गड्ढे मे पानी जमने से ग्रामीण हो रहे गंभीर बिमारी के शिकार ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल व गली नली योजना प्रखंड कहलगांव के धनौरा पंचायत के कई वार्डो में विफल साबित हो रही है। धनौरा गांव के हरिजन टोला,मुस्लिम टोला खरवा मे करीब 200 से अधिक महादलित एवं अल्पसंख्यक परिवार पीने की पानी के लिए भटकना पड रहा है। नल का जल नहीं मिलने से कुआँ और चापाकल पर पानी लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लग जाती है। वहीं, पानी भरने के लिए महिलाओं के बीच कई बार नोक झोक हो जाता है। गांव के सुबोध दास,पूनम देवी लिया देवी मोहम्मद मनसूर मोस्ममात रिजवाना एंव अन्य बताते है कि इस टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नलजल के लिए पाईप लाईन […]

ट्रेक्टर के चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जीरो माइल के पास हॉटल बंजारा के पास मंगलवार को अहले सुबह एक अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर बिहार पुलिस की 112 सेवा में लगी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर किया गया. घायल युवकों में नारायणपुर के गनौल निवासी मो अबुजर और नारायणपुर निवासी मो अरमान है. घायल अवस्था में मो अबुजर ने बताया कि वे लोग एक जरूरी काम से नवगछिया बाजार जा रहे थे, पीछे से आ रहे एक […]

बाईक लूट मामले प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

 नारायणपुर : प्रखंड के नवटोलिया मुसहरी में रविवार की रात बाईक लूट मामले में बाईक चालक सह मालिक दुधैला निवासी संजय कुमार साह ने सोमवार को भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.पीङित कपङा व्यवसायी संजय कुमार साह ने बताया कि रविवार रात दुकान बंद कर घर दुधैला जाने क्रम में नवटोलिया मुसहरी पास हथियार लेस दो अपराधी ने बांसबिट्टा का बांस पकङकर सङक छेक गिरा. फिर बाईक छुङाने के हाथापाई हुआ नहीं छोङने पर कट्टा के बट से सर में मारा फिर भी नहीं छोङने पर दूसरा अपराधी बोला गोली मार दो तब मैंने बाईक छोङा फिर वह बाईक लेकर फरार हो गया. दोनों अपराधी को […]

सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भगवान शिव के अतिप्रिय श्रावण मास की आज दूसरी सोमवारी है। इसको लेकर सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे अजगैबीनाथ धाम मन्दिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालुओं में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है। बोल बम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु जलार्पण के लिए मन्दिर पहुँच रहे हैं। पिछले सोमवार से मन्दिर में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है। प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे उत्साहित श्रद्धालु क्या कर रहे हैं हम आपको सुनाते हैं …बाइट टू बाइट: श्रद्धालु DESK 04

सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान कर अजगैबीनाथ मंदिर मे शिव कि पुजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ. धाम मे सावन.के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने शिवलिंगपुजा अर्चना किये।बोल बम के जयकारों से अजगैबीनाथ हुये गुंजयमान।आपको बताते चलें कि दुसरे सोमवारी को शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग जल चढाने के शिव भक्तों कि भीड पहुचने लगी हैं।साथ ही बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवडिया भी अजगैबीनाथ धाम पहुचकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये निकल पडे हैं। ऐसी मान्यता हैं कि सावन मास मे प्रत्येक सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जल चढाने से शिव भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।वहीं कांवडिया मुजफ्फरपुर के अजय कुमार ने […]

सुलतानगंज के धांधीबेलारी पंचायत में मुखिया पति द्वारा कि जा रही मनमानी,पंचायत में कागजातों पर हो रहे काम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के धांधीबेलारी पंचायत मे मुखिया अन्नु कुमारी ने पंचायत का विकास के नाम पर वार्ड सदस्य से कई हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले मे धांधीबेलारी पंचायत के वार्ड 4 के विणा देवी ने बताया कि वार्ड का विकास के.नाम पर मुखिया अन्नु कुमारी ने सादा कागज सहित अन्य 16 कागजातों मे हस्ताक्षर करा लिये।जब पंचायत का कोई काम नहीं हुआ तो मुखिया अन्नु कुमारी से पुछा तो कहा कि हमारे पति गुंजन कुमार से पुछ लिजिए। तभी मुखिया पति गुंजन कुमार से पुछा तो कहा घर आकर मिले तभी कुछ देर बाद हमारे घर पर गुंजन कुमार ने कहा कि आपको एक सौ जगह हस्ताक्षर करवाएंगे।आपको करना होगा कि बात कही।साथ ही […]

नगर निगम भागलपुर के 260 संविदा पर सफाई कर्मीयों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

3 महीने से नहीं मिला वेतन, संबिदा सफाई कर्मी करेंगे नगर आयुक्त का घेराव भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर। भागलपुर से शहर की साफ सफाई का जिम्मा नगर निगम के जिम्मे है परंतु सफाई कर्मी को नगर निगम के द्वारा कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता जिससे सफाई कर्मी काफी आक्रोशित नजर आते हैं । नगर निगम भागलपुर सचमुच एक प्रदर्शनकारियों का अड्डा बन गया है। आए दिन काम से ज्यादा यहां प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लगा होता है। आज संविदा पर 260 सफाई कर्मी प्रदर्शन करते दिखे । उनका कहना था हमसभी 3 महीने से संविदा पर काम कर रहे हैं लेकिन हमलोगों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे हमलोगों की स्थिति चरमरा गई है। इसको लेकर हम […]

भाजपा के संस्थापक सदस्य अरविन्द दास का निधन, भाजपाइयों में शोक की लहर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर निवासी भाजपा के संस्थापक सदस्य अरविन्द दास का निधन रविवार को दोपहर में हो गई. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे. मिली जानकारी के अनुसार दोहरी सदस्यता के सवाल पर जनता पार्टी अलग होकर मुंबई में भाजपा की स्थापना के समय स्व दास मौजूद थे. भाजपा संगठन में बाका, नवगछिया व भागलपुर जिले में विभिन्न पदों पर रह कर पार्टी को खडा करने का कार्य किया. कटिहार जिले के कोढा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में वर्ष1990 में चुनाव भी लडा था. उनके निधन की खबर सुनकर पूर्व सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल यादव, नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, महामंत्री आलोक सिंह उनके आवास पर पहुँचे और उनके पार्थिव […]