Tag Archives: ke

Noimg

इस्माइलपुर के भिट्ठा नवटोलिया गांव में आठ घर जल कर राख, खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए पीड़ित ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के भिट्ठा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जल कर राख हो गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पम्पिंग सेट के जुगाड़ से पानी दे कर आग पर काबू किया. लेकिन तब तक आठ घर जल कर स्वाहा हो गए थे. पीड़ितों में राजेन्द्र मंडल, गुड्डू मंडल, मदन मंडल, छोटेलाल साह, हरिलाल साह, अवधेश साह, राजेश साह, चमकी लाल मंडल है. आगलगी में एक मोटरसाइकिल, आवश्यक काजगात, 60 हजार की नगदी और घर मे रखा सभी प्रकार का सामान जल कर राख हो गया है. आग लगी समय चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी. लोगों के घर जल रहे थे और वे चीत्कार काट रहे थे. आगलगी के बाद सभी पीड़ित खुले […]

Noimg

ज्ञानी दास टोला के विस्थापित महादलित (मलिक) परिवार के सदस्यों ने डीएम से कहा-हो बाबू हमरा सब कैय घोर (घर) दैय ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – हो बाबू हो हमरा सब के घर द्वार आरु जमीन सब गंगा जी में कटी गैलय हमें सब बाल बचचा लैय के किनारा में रहैैय छियै. उपरोक्त बातें भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञानीदास टोला में कटाव निरोधक कार्य के निरीक्षण के दौरान गंगा के कटाव से विस्थापित ग्रामीण व महादलित टोला के लोगों ने कहा. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के पास न तो घर है ना तो जमीन है. हम लोग अब बिना घर के यहां कैसे रह पायेंगे. जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को. विस्थापित लोगों की सूची तैयार कर तत्काल उसे जमीन उपलब्ध कराकर बसाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों की बात को सुनते हुए […]

Noimg

सुलतानगंज के छात्र मनिपुर हिंसा से जिन्दा वापस आने पर गाँव में खुशी की लहर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

सुलतानगंज के मसदी गाँव के छात्र रोशन कुमार से सुने मनिपुर में हिंसा होने पर कितने लोगों का घर जला और कितने लोगों की मौत हुई| भागलपुर; मनिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा होने पर लाखों घर आग के चपेट में होने पर कई लोगों की जान जाने पर भागलपुर सुलतानगंज के मसदी पंचायत के मसदी गाँव के रहनेवाले किसान संतोष मंडल के पुत्र रोशन कुमार मनिपुर हिंसा से वापस लौटने पर राहत की सांस लिया है| वही मसदी गाँव के छात्र रोशन कुमार ने बताया कि तीन वर्षों से मनिपुर के इमफाल पक्षिम जिला के लेगोल शहर में रहकर एनआई टी कॉलेज में बीटेक कोर्स की तैयारी कर रहे थे| 25 दिनों से मनिपुर के दुसरे जिले चुरा […]

Noimg

नवगछिया के पकरा 14 नंबर सड़क पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में 14 नंबर सड़क पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में पकरा निवासी 60 वर्षीय जगदीश प्रसाद सिंह, डेढ़ वर्षीय बालक श्रेयांस कुमार और छः वर्षीय बालक सुमित कुमार है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. जिसके बाद सबों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. पीड़ित व उसके परिजनों द्वारा घटना के संदर्भ में बस इतना बताया जा रहा था कि वे लोग सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. जबकि मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है. DESK 04

Noimg

दुल्हन के शादी की अभी मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि उजड़ गया सुहाग ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अपराधियों के हौसले बुलंद गोलियों की तड़तडाआहट से गूंजा भागलपुर सरमसपुर का इलाका भागलपुर।एक दुल्हन की शादी की मेहंदी अभी अच्छे से उतरी भी नहीं थी कि अपराधियों ने उसके जीवन साथी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया, अपराधियों ने एक नई नवेली दुल्हन की मांग उजाड़ दी, शादी हुए महज 14 दिन ही बीते थे, एक जुड़े की शादी 17 अप्रैल को हुई थी और आज दूल्हे की अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया । गोलियों की तर तर आहट से भागलपुर का सरमसपुर इलाका गूंज उठा। ताजा मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है ,भागलपुर, लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास सोमवार तकरीबन 6:45 पर […]

Noimg

राजेंद्र कॉलोनी के पास मारपीट में तीन घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. घायलों में पकड़ा निवासी सिंटू कुमार, स्टेशन रोड निवासी ज्ञानेंद्र प्रासाद साह और धर्मेंद्र कुमार है. घायल धर्मेंद्र ने बताया कि सिंटू के साथ कुछ लोग मारपीट और छिनतई करने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान सिंटू ने बचाने के लिये दोनों को बुलाया था लेकिन आरोपी ने तीनों की जबरदस्त पिटाई कर दी. आरोप है कि इस दौरान अपराधियों ने सिंटू की मोबाइल और सोने का लॉकेट भी छीन लिया. घटना की बाबत नवगछिया थाने में लिखित सूचना दी गयी है जिसमें गौशाला रोड के रजीव कुमार समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने […]

Noimg

नगर निगम के वाहनों का अवैध प्रयोग पर नजर रखने के उद्देश्य से 55 वाहनों पर लगाई गई जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नगर निगम के वाहनों को मनमर्जी से कहीं भी भगाने वाले ड्राइवरों पर नकेल कसने के लिए नगर निगम प्रशासन ने वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम इंस्टॉल किए हैं इससे अब ड्राइवरों की मनमर्जी तो रुकेगी साथ ही नगर निगम को भी आर्थिक हानि नहीं होगी निगम प्रशासन ने यह फैसला वाहनों का अवैध प्रयोग करने और अपने वाहनों पर नजर रखने के उद्देश्य किया है. नगर निगम की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने बताया कि वाहनों के अवैध प्रयोग को रोकने और कौन सा वाहन इस वक्त कहां पर है इस पर नजर रखने के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाए गए हैं अभी वर्तमान में निगम के विभिन्न प्रकार के 55 वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगा दिए गए […]

Noimg

लाल वारंटी के कुख्यात आतंकी व बालू माफिया रणवीर राय अवैध हथियार के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे, इसके ऊपर है कई संगीन मामले ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर और बांका का आतंकी व बालू माफिया रणवीर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को 22 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली थी कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आतंकी कुख्यात अपराधी बालू माफिया एवं लाल वारंटी के कई वर्षों के फिरारी चल रहे ,जगदीशपुर हसनपुर का रहने वाला सत्य नारायण राय के पुत्र रणवीर राय को पुलिस की विशेष टीम ने उसके ससुराल अकबरनगर के पैन गांव से दो देसी कट्टा और बारह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब हो की लाल वारंटी के कुख्यात अपराधी रणवीर राय का आपराधिक इतिहास रहा है उस पर कई स्थानों के दर्जनों केस हैं, अबैध रूप से बालू खनन, रंगदारी, अबैध […]

Noimg

भागलपुर के सच्चिदानंद नगर में लगी भयानक आग ,डेढ़ सौ घर जलकर हुए राख ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

आग की लपटों में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से सैकड़ों घर देखते ही देखते आंखों के सामने धू-धू कर जल गए भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चिदानंद नगर में तकरीबन डेढ़ सौ घरों में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज थी कि डेढ़ सौ घरों को अपने आगोश में ले लिया, पहले एक घरों में लगी आग, उसके बाद दूसरे तीसरे चौथे और इस तरह से डेढ़ सौ घरों को अपने आगोश में ले लिया , सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम 6 गाड़ियों के साथ पहुंची फिर भी आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया है लेकिन हवा तेज होने […]