May 21, 2022
आंधी तूफान से केला फसल को भारी नुकसान|| GS NEWS
खेत खलिहानबिहारDESK 04 Bबीते दिन आई आंधी तूफान से खासकर केला फसल उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी में किसानों के केले की फसल को भारी क्षति हुई है. सैकड़ों बीघे में फसल की क्षति होने से किसान तबाह हो गए हैं. आंधी तूफान से तबाह केला उत्पादक किसानों ने जिला प्रशासन से फसल मुआवजा की मांग की है. DESK 04 B