Tag Archives: kenra bank ke

Noimg

केनरा बैंक के एटीएम से 9 लाख रुपये गायब जांच के लिए पटना से पहुंची एजेंसी की एफसी टीम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बुढ़ानाथ के पास केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर ₹898300 गायब कर दिए गए एटीएम में खराबी की शिकायत पर शनिवार को पटना से पहुंचे राइटर एजेंसी की fc टीम ने इसका खुलासा किया एटीएम में रुपए डालने वाले एजेंसी के दो कर्मी पर शक जाहिर किया गया जा रहा है एजेंसी के सुपरवाइजर सुधांशु सुनने सीटी डीएसपी व आदमपुर थानेदार को मामले की जानकारी दी है थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की गई है पुलिस एजेंसी के अधिकारी एटीएम में रुपए डालने वाले दोनों कर्मचारी को संदिग्ध मान रहे हैं पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है DESK 04