August 2, 2023
खाना बनाने के दौरान गैस हुआ लीक , दो कारीगर झुलसे ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद चिकित्सालय रोड स्थित कामधेनु मिष्ठान भंडार में अचानक आग लग गई,जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि या घटना गैस लीक होने के कारण हुई। इस दुर्घटना में 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं,पहला व्यक्ति बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर निवासी 35 वर्षीय प्रदीप शाह हैं और दूसरे ने अपना नाम स्थानीय निवासी 18 वर्षीय दीपक बताया है। वही मामले को लेकर घायल व्यक्तियों ने बताया कि देर रात दुकान बढ़ाने के बाद पास ही कारखाने में दीपक खाना बना रहा था इस दौरान अचानक से आग की चिंगारी उठी और आग भभक गया जिससे दोनों झुलस गए बता दें कि इस घटना में […]