Tag Archives: khanij reality ko jama karne ko lekar Hui baithak

खनिज रॉयल्टी जमा करने को लेकर हुई मीटिंग || GS NEWS

बैठकDESK 1010

भागलपुर। जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को खनन विभाग को लघु खनिज रॉयल्टी जमा करने एवं शुल्क वसूली को लेकर संबंधित कार्य विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्य में जो भी लघु खनिज यथा ईंट, बालू, गिट्टी, मिट्टी का उपयोग किया जाता है उसके लिए खनिज विभाग को रॉयल्टी के रूप में 10% राशि जमा करनी है। यह राशि चेक, सीएफएमएस, आइसीआइसीआइ बैंक के माध्यम से जमा कराया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 177 ईंट भट्ठे संचालित है अब तक 150 भट्ठे से वार्षिक शुल्क प्राप्त किया […]