Tag Archives: Khanka

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

लोगों ने की मुये मुबारक की जियारत नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमवार को जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया गया। खानका परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और सुबह से ही लोग इसमें शामिल होने के लिए उमड़ने लगे। जलसे की शुरुआत कुरान खानी से हुई, जिसके बाद सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ने अपने तकरीर में कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम ने अपना जीवन भटके हुए लोगों को सही राह दिखाने में बिताया और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीब और लाचार […]

Noimg

खानका मदरसा में लगा आंख व कान के लिए लगा जांच शिविर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के बिहपुर जमालपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 11 जामा मस्जिद के समीप खानका मदरसा में मंगलवार को पीर साहब कोनेन खां और बिहपुर उप प्रमुख इनामुल के माध्यम से आंख और कान का शिविर लगाया गया. शिविर में नेपाल हाजी आंख अस्पताल प्रा लि शेख हसिमुल ऑप्टिकल के द्वारा डाक्टर सचिन कुमार देव व सहयोगी डाक्टर शेखहशीम उल्ला व डाक्टर सकील के द्वारा 44 मरीजों की जाँच व इलाज किया गया.आंख और कान दोनो का अत्याधुनिक मशीन से जांच किया गया.वहीं बिहपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, डीसीआर, आंख में मांस वृद्धि, आंख का लालीपन, पानी बहना, आंख की खराबी से सिरदर्द आदि बीमारियों का इलाज कराने पहुंचे थे. तीन मरीजों को नेपाल […]