Tag Archives: Khanpur panchayat ke

Noimg

खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता को घर वालो ने ही किया हत्या || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

बाथ थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज कर घटना कि छानबीन में जुटी भागलपुर सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में एक नवविवाहिता को घरेलू विवाद होने पर घर के ही लोगों ने गले में फांसी लगाकर कर दी हत्या | वही इस मामले में फुफेरा भाई अंकित कुमार ने बताया कि हमारी बहन मोनिका कुमारी करसौप गाँव के रहनेवाली है छ: माह पुर्व खानपुर पंचायत के रहनेवाले परसुराम मंडल के पुत्र नीतीश कुमार से शादी हुई थी| जो घरेलू विवाद होने पर मोनिका कुमारी को गुरुवार के दिन देररात घर में ही घर के लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर […]

खानपुर पंचायत के वार्ड तीन में सचिव पद के चुनाव की जांच करने प्रखण्ड के तकनीकी सहायक व कार्यपालक सहायक पहुंचे || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

लोक शिकायत अनुमंडलीय भागलपुर के आदेश पर जांच करने तकनीकी सहायक व कार्यपालक सहायक पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा सचिव पद का चुनाव नहीं होने पर सचिव पद का चुनाव कराने की मांग भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड के खानपुर पंचायत के वार्ड तीन में सचिव पद के चुनाव को लेकर दुसरी बार सुलतानगंज प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी एंव कार्यपालक हायक आशुतोष कुमार सचिव पद का चुनाव कि जांच करने पहुचे| इस दौरान खानपुर के समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा लोक शिकायत अनुमंडलीय भागलपुर को लिखित आवेदन देकर सचिव पद का चुनाव नहीं होने कि शिकायत करने पर प्रखण्ड के तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी एंव कार्यपालक सहायक आशुतोष कुमार ने सचिव पद के चुनाव से संबंधित जानकारी लेने पर सचिव पद […]

खानपुर पंचायत के उच्च विघालय की स्थिति जर्जर, डर से बच्चे नहीं जाते विद्यालय ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के खानपुर पंचायत के उच्च विघालय जर्जर होने एंव शिक्षक का अभाव होने पर छात्र छात्राओं को पढन पाढन मे हो रही परेशानी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत मे मात्र एक ही उच्च विघालय हैं जो पुरी तरह जर्जर होने पर छत टुटु कर गिर रहे हैं।और विघालय में शिक्षक का भी अभाव होने पर छात्र छात्राओं को सही तरह से पढाई नहीं हो पा रही हैं।इसके लिये विभाग को सुचित किया गया हैं।लेकिन अधिकारीयों का ध्यान नहीं होने पर अबतक विद्यालय का निर्माण नहीं हो पाया हैं। DESK 04