January 25, 2022
खरीददारी के लिए लगी थी लंबी लाइन आधार कार्ड दिखाने पर दिया जा रहा यूरिया ||GS NEWS
नवगछियाभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया में खाद दुकानों में यूरिया खरीदने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी थी। खाद दुकान पर किसान को आधार कार्ड दिखाने पर यूरिया दिया जा रहा था। नवगछिया थाना रोड स्थित खाद दुकान आईएफएएफडीसी केएएस के नवगछिया में किसानों की पांच बजे भी यूरिया खरीदने के लिए भीड़ थी। किसानों मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार ने बताया कि हम लोग यूरिया खरीदने के लिए दुकान पर लाइन में लगे हुए हैं। दुकान के संचालक सुबोध यादव ने बताया कि हमें एक हजार बोरा युरिया खाद बेचने के लिए दिया गया हैं। चार सौ बोरा बेच चुके हैं। 266 रुपये प्रति बोरा बेचा गया हैं। जो किसान स्वेच्छा से नेनो यूरिया खरीद रहे हैं उसे नेनो यूरिया दिया […]