Tag Archives: Kharik aur bihpur

Noimg

खरीक और बिहपुर के थानाध्यक्ष बने ‘एसएचओ ऑफ द मंथ’ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

एसपी ने बिहपुर थाना में आयोजित की मासिक अपराध गोष्ठी, अगस्त 2024 नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने गुरुवार देर शाम बिहपुर थाना परिसर में अगस्त 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओमप्रकाश, अंचल निरीक्षक बिहपुर व नवगछिया, सभी थानाध्यक्ष और कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में कांड, वारंट, कुर्की, भूमि विवाद और अन्य मामलों पर चर्चा हुई। साथ ही, दप्रस की धारा 109, 110, सीसीए 3, सीसीए 12 के तहत की गई कार्रवाई पर भी चर्चा की गई। एसपी ने ‘नो योर पुलिस, नो योर पीपल’ अभियान के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की। अन्य विषयों में फरारी, गुंडा, ई-डोसियर, शराब और आग्नेयास्त्रों की बरामदगी, लंबित कांडों […]