July 20, 2024
महादेवपुर गंगा घाट पर सुलेस गेट लगाने को लेकर राघोपुर सरपंच ने डीएम को दिया आवेंदन || GS NEWS
खरीकगंगागोपालपुरनवगछियाAMBAनवगछिया। खरीक प्रखंड के महादेवपुर गंगा घाट राघोपुर सुलिश गेट एवं बाढ़ का पानी निकासी के नाम पर लॉली पॉप साबित हो रहा है। बताते चले की 14 नं सड़क हाई लेवुल लत्तीपुर मुख्य मार्ग है। महादेवपुर गंगा घाट के बगल में एक सुलीश गेट बना हुआ है। यह सुलिश गेट से खरीक प्रखंड दक्षिणी क्षेत्र का हजारों एकड़ जमीन में वर्षा के पानी का मुख्य निकास है। 2021 में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस सुलिश गेट का फाटक तोड़ कर निकाला गया था इसलिए की सीमेंट से बने पाइप को बिछाकर हजारों एकड़ जमीन में वर्षा का फंसा पानी आसानी से निकल सके। वही तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो पानी निकासी के लिए पाइप व न […]