Tag Archives: Kharik prakhand ke

Noimg

खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव का तबाही जारी ||GS NEWS

कटावनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक प्रखंड के मेरचा गांव में कटाव की तबाही रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को नारायण दास छह रूम का घर कोसी नदी में कटकर विलीन हो गया. गांव के लोगों ने घर नदी में समाते हुए वीडियो बनाया था. वह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में नारायण दास ने बताया कि कोसी नदी के कटाव में पूरा घर कटकर नदी में चला गया. घर बनाने के लिए तीन पुत्र का इंदिराआवास मिला था. और पुत्र दिल्ली पंजाब में कमाई कर घर बनाया था. घर बनाने के लिए तीन लाख रूपये का कर्ज भी लिए थे. वह कर्ज अभी टूटा नहीं हैं कि पूरा घर नदी में समा गया. घर […]

खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को लेकर नवगछिया SDO को दिया आवेदन

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के डीलरों ने उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं करने को नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र पाल को सामूहिक रूप से आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि किरासन तेल का विभागीय स्तर से मूल्य में भारी वृद्धि होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा किरासन तेल का उठाव नहीं किया जा रहा है। जिसके हमलोग भी किराशन तेल का उठाव करने में सक्षम नहीं हैं।इसलिए हमलोगों का जुलाई माह का आवंटन नहीं किया जाय। आवेदन में डीलर संघ का प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार समेत महेश लाल, हरि किशोर राजपाल, रामविलास राय, अजय कुमार रजक, सुबोध यादव, सुचित्रा कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के डीलरों के हस्ताक्षर थे। DESK 04

खरीक प्रखंड के सिंहकुंड, लोकमानपुर बालू टोला, जल टोला, जिलेबियामोड़ समेत अन्य जगहों पर कटाव का कहर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रखंड के भवनपुरा पंचायत अंतर्गत मैरचा एवं लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड, लोकमानपुर बालू टोला, जल टोला, जिलेबियामोड़ समेत अन्य जगहों पर कोसी नदी में हो रहा कटाव का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, शनिवार को मैरचा गांव में कोसी का कटाव उग्र हो गया और देखते ही देखते 20 लोगों को घर नदी में समा गया। जबकि, इसबार के कटाव में अबतक कुल 80 से अधिक लोगों का घर समा चुका है। वहीं, सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। वे लोग जद्दोजहद की जिंदगी जी रहे हैं। किन्तु, अबतक प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पाई है। जिसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं, कई […]