Tag Archives: Kharik prakhand me

नवगछिया : खरीक प्रखंड में सरकार को अपना गेहूं नहीं बेच पा रहे हैं किसान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – सरकार और जिला स्तर के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बावजूद खरीक प्रखंड में किसान आसानी से अपना गेहूं सरकारी दर पर नहीं भेज पा रहे हैं. मालूम हो कि वर्तमान में गेहूं का बाजार मूल्य ₹1600 से ₹1700 प्रति कुंतल है और सरकारी दर ₹1900 प्रति कुंतल है. लेकिन सरकार को गेहूं बेचना काफी कठिन है. खरीक के कठैला निवासी किसान अमरजीत चौधरी ने कहा कि वे विगत दस दिनों से गेहूं बेचने के लिए प्रयासरत हैं. लेकिन रोज स्थानीय पदाधिकारी आनाकानी कर रहे हैं. कभी कह रहे हैं गेंहूं खरीददारी के बाद रखने के लिये उनलोगों के पास बोरा नहीं है तो कभी कह रहे हैं कि आज नाप करने वाला छुट्टी पर हैं. सब बहानेबाजी […]