July 10, 2021
ढोलबज्जा : खरीक से भाग कर नाबालिक प्रेमी जोड़ी ने की शादी. कदवा पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS
ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04ढोलबज्जा: खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत अठगामां गांव निवासी गंगाधर मंडल की पुत्री ने घर से भाग कर, कदवा के एक प्रेमी युगल जंगली टोला निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा कुमार से शादी कर ली है. दोनों प्रेमी जोड़े अभी नाबालिक है. लड़की के पिता ने बताया कि- उसकी बेटी बीते 29 मई को घर से लापता हो गई. 30 मई को उन्होंने खरीक थाने में एक अपहरण का लिखित आवेदन देते हुए कहा कि मेरी बेटी अभी 14 वर्ष की नाबालिग है. जिसे जंगली टोला कदवा निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र सुदामा ने बहला फुसलाकर कर घर से ले भागा और उससे शादी कर ली है. लड़का भी नाबालिग है, जिसका उम्र अभी करीब 19 साल हीं हो रहा […]