Tag Archives: Kharik thana antargat

Noimg

खरीक थानांतर्गत हत्या कांड में फरार चल रहें आरोपी के घर चिपकाया इश्तिहार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बीते वर्ष खरीक थानांतर्गत ग्राम बगड़ी में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर घटित मारपीट की घटना में द्वितीय पक्ष के त्रिवेणी यादव की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में खरीक थाना में हत्याकांड एवं अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था एवं कांड में फरार चल रहें अभियुक्त बरारी निवासी सौरभ कुमार पिता नित्यानंद यादव के विरूद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तिहार का विधिवत रूप से तामिला किया गया। DESK 04 B

Noimg

खरीक थानांतर्गत अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 27 अक्टूबर को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री रात्रि में घर मे बिना कुछ बताये कही चली गई है जो घर लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि इनकी पुत्री जिस लड़का से मोबाइल पर बात करती थी वही लड़का इनकी पुत्री को शादी के नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 249/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया।मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड की अपहृता को खरीक थाना चौक से बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं माननीय न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

खरीक थानांतर्गत अपहृता बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 18 अक्टूबर को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी पत्नी घर से कहकर खरीक बाजार निकली जो घर लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि ख़रीक के पश्चिमी घरारी निवासी सीपक दास पिता मंगल दास इनकी पत्नी को शादी करने के नियत से भगा ले गया है। इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या- 244/24 धारा-87/3 (5) बीएनएस दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 अक्टूबर को कांड की अपहृता को खरीक चौक से बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं न्यायालय में बीएनएसएस की धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK 04 B

Noimg

खरीक थानांतर्गत चोरी कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार ||GS NEWS

खरीकनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 30 अक्टूबर 2022 को वादी ख़रीक ध्रुवगंज निवासी रमेश प्रसाद पे स्व श्याम सुंदर कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर ख़रीक तुलसीपुर निवासी आनंद राज उर्फ गुजो यादव पे बच्ची यादव, करण कुमार उर्फ कारे यादव पे स्व हरदेव यादव के विरूद्ध हाईवा का हाइड्रोलिक चोरी करने के आरोप में खरीक थाना कांड सं0-260/22, धारा-379 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं कांड में फरार चल रहे अन्य अभियुक्त के विरूद्ध के छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में 1 अक्टूबर को आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी कर कांड के प्रा अभि आनंद राज उर्फ गुजो यादव को गिरफ्तार […]