Tag Archives: Kharik thana ke

Noimg

खरीक थाना के गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के खरीक थाना के गश्ती टीम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया . इस संबंध में पीड़ित खरीक थाना के तेलघी निवासी सिवम कुमार ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है . बताया कि दो दिसंबर की रात खरीक थाना के थाना उप प्रभारी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया . भोज खाकर घर की ओर जा रहा था तो मुझेे रोक कर रात के करीब आठ बजे रोक कर पूछताछ किया. और जब कुछ नहीं मिला तो मुझे अपने साथ दो घंटा तक घुमाया. मेरे पास से पांच सौ रूपया भी पाकेट से निकाल लिया. हम बोले कि हम इसकी शिकायत करेंगे तो उप प्रभारी बोले जो करना हैं करो. हमे गाली गलौज भी किया. इस संबंध […]