Tag Archives: Khatre ke

खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में,दो दिनऔर बढने बढ़ने के आसार,बाढ की स्थिति हुई विकराल || GS NEWS

गंगागोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है रहने से बाढ की स्थिति गंभीर बन गई है.गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है .गंगा के जलस्तर लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप व गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है .लगातार बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण दियारा में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है .गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का अनुमान है. DESK 04

खतरे के निशान पर बहती गंगा के बीच नाव से पार कर बच्चे व शिक्षक जाते हैं विद्यालय, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

मामला प्राथमिक विद्यालय संतनगर व लालूचक दियारा बाबूपुर सबौर क्षेत्र का है भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,खतरे के निशान पर बहती गंगा के बीच नाव पर सवार होकर करीब सैकड़ों बच्चे और शिक्षक व शिक्षिकाएं पढ़ाई करने व कराने विद्यालय आते जाते है। बच्चे बाढ़ के पानी से उफनती गंगा के बीच से गुजरते डर भी नहीं लगता पूछने पर कहते हैं डर के आगे जीत है। बता दें यह विद्यालय भागलपुर के सबौर अंतर्गत संतनगर का है इस विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय संतनगर के अलावे प्राथमिक विद्यालय लालूचक दियारा दोनों एक साथ चलते हैं। बच्चों को विद्यालय तक लाने और ले जाने की कवायत शिक्षक व प्रभारी को करना पड़ता है, वहीं शिक्षक संजय कुमार और प्रभारी कुमारी प्रियंका ने बताया […]

नवगछिया : खतरे के निशान से 112 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही गंगा नदी ||GS NEWS

नवगछियाबाढ़भागलपुरDESK 040

नवगछियापिछले तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में भारी कमी होने के बावजूद इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी रविवार की शाम को खतरे के निशान से 112 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।जल संसाधन विभाग द्वारा तटबंध को आने वाले समय में सुरक्षित रखने हेतु भारी संख्या में बालू भरी बोरियों का भंडारण तटबंध के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। स्पर संख्या दो व तीन के बीच डिमाहा गाँव के निकट ध्वस्त हुए तटबंध के दोनों छोर (कटाव स्थल पर को) बाँस -बल्ला गाडकर बालू भरी बोरियों से सील करने का कार्य किया जा रहा है।हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने से लोगों को राहत मिली है। परन्तु अभी भी लोग तटबंध पर खानाबदोश की […]