July 16, 2023
खेले मशानि में होली दिगंबर के भजनों पर महादेव संग झूमें श्रद्धालु||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04कथा मंच का समापन के बाद आज होगा पूर्णआहूति एवं विसर्जन नवगछिया- महारूद्र यज्ञ समिति बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में यज्ञ के बारहवें दिन शिव महापुराण की कथा के अंतिम दिन वाचन करते हुए महंत सिया वल्लभ शरण महाराज जी श्री ने बारह ज्योतिर्लिंगो का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए। उन्हीं 12 स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को पवित्र ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। इन ज्योतिर्लिंगों के न सिर्फ दर्शन करने पर शिव भक्त को विशेष फल की प्राप्ति होती है। इनका महज प्रतिदिन नाम लेने मात्र से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने भगवान शिव को प्रिय रुद्राक्ष का महत्व बताया। मत्स्य महापुराण का वाचन करते […]