April 4, 2025
खेत में लगी गेहूं फसल को सुरक्षित घर तक पहुंचाने में सहयोग करने को लेकर प्रशासन से लगाया गुहार ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया आवेंदन नारायणपुर । भवानीपुर थाना अंतर्गत बलाहा वार्ड संख्या 07, निवासी किसान मुकेश कुमार पिता सिकंदर सिंह ने दबंगों के भय से खेत में लगी गेहूं फसल को सुरक्षित घर तक पहुंचाने में मदद करने की गुहार प्रशासन से लगाया है। बुधवार को पीड़ित किसान ने नवगछिया एसपी समेत एसडीओ, एसडीपीओ, नारायणपुर सीओ तथा भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया है। आवेंदन में लिखा है कि नगरपारा मौजा स्थित एक बीघा जमीन पर लगी गेहूं फसल पककर कटने के लिए तैयार है परंतु गांव के दबंगों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर फसल काटने में बेवजह व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। लिखा है कि नगरपारा मौजा […]