February 25, 2025
भागलपुर: खेत में मिली तांत्रिक की लाश, हत्या का आरोप ||GS NEWS
घटनानिधनDESK 101भागलपुर जिले के पीरपैंती में एक खेत में तांत्रिक मननी मंडल (75) की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दावा किया कि मृतक का शव खेत में पड़ा मिला, जबकि घटनास्थल पर झाड़-फूंक से जुड़ी सामग्री जैसे अरवा चावल, अगरबत्ती और बर्तन भी पाए गए। मृतक के बेटे पवन कुमार ने बताया कि रात को पिता को एक महिला ने बुलाकर खेत में ले गई थी, जहां कुछ लोगों ने उनकी हत्या की। पवन ने आरोप लगाया कि मृतक पर मोटर चोरी का आरोप था और कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। […]