April 4, 2025
डबल मर्डर : खूनी संघर्ष के बाद एक साथ उठी दो युवक की अर्थी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK2025गांव में पहुंचा शव तो दहाड़ पड़े परिजन, गाँव में मातम का माहौल दोनों युवक के पिता का हो चुका है देहांत, करण के पिता 6 वर्ष पूर्व तो शुभम के पिता की छह माह पूर्व हुआ है निधन भवानीपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल, लगभग घरों के दरवाजे बंद, दोनों के घरों सहित आसपास नहीं जला चूल्हा नवगछिया : भागलपुर के मायागंज अस्पताल से शुक्रवार को शुभम झा और करण पोद्दार के शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। शवों को सुबह 10 बजे गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों के परिजनों ने शवों का तिनटगा करारी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुलिस बल भी वहां मौजूद थी […]