March 1, 2022
स्कूल में चल रही नौवीं क्लास की वार्षिक परीक्षा, बच्चे खुलेआम कर रहे नकल, आखिर क्या होगा इन बच्चों का भविष्य, इसके दोषी कौन || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरशिक्षाDESK 04 Bरिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर के इंटरस्तरीय जगलाल उच्च विद्यालय कंपनीबाग में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, यह हम नहीं कह रहे तस्वीरें साफ तौर पर बयां कर रही है। स्कूल में नौवीं क्लास का वार्षिक परीक्षा चल रहा है। साफ तौर पर तस्वीरों में आप देख सकते हैं की छात्राएं परीक्षा में खुलेआम कॉपी किताब से प्रश्न पत्र हल कर उसे परीक्षा पुस्तिका में लिख रहे हैं। वही परीक्षा ले रही शिक्षिका भी आराम से बच्चों को चोरी करते हुए देख रहे हैं। सरकार जहां बच्चियों की बेहतर शिक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। वही अच्छे रिजल्ट होने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। उसके बावजूद धड़ल्ले से स्कूल में […]