July 12, 2024
अपहृत नाबालिग पुत्री की सकुशल बरामदगी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार || GS NEWS
अपराधगोपालपुरघटनानवगछियापरबत्ताAMBAनवगछिया : परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 के तहत, एक गांव से 5 जुलाई को शादी की नियत से अपहृत नाबालिग किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले के पांचवें दिन भी पुलिस खाली हाथ है। 7 जुलाई को अपहृता के पिता के आवेदन पर परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 दर्ज किया गया, जिसमें राघोपुर बहतरा निवासी अमित कुमार, अनिरुद्ध मंडल और प्रीति देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अपहृता के माता-पिता और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्ची के लिए सभी व्याकुल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि अभियुक्तों द्वारा घर पर चढ़कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है और केस नहीं उठाने पर अपहृता की हत्या करने की धमकी दी […]