Tag Archives: Kilkari ko

Noimg

किलकारी को राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया टीम उपविजेता नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में खेली जा रही बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष के उपविजेता किलकारी,पटना ने गत वर्ष के विजेता नवगछिया को लगातार दो सेटों में 35-31,35-23 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में किलकारी के कप्तान व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत राज ने टॉस जीता। पहले सेट विपक्षी टीम नवगछिया ने अंकों के लिए काफी संघर्ष किया। एक-शून्य की बढ़त लेने के बाद विजेता किलकारी की टीम पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरा सेट 35-23 […]