Tag Archives: kirana dukan me

किराना दुकान में हुई चोरी,कुछ घंटों के बाद सामान के साथ चोर गिरप्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : 8 अक्टूबर 2024 को कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा निवासी वादिनी निषी देवी पति मंटु सिंह उर्फ अनिष द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि 6 अक्टूबर की रात्रि करीब 2 बजे अभियूक्त कदवा बोड़वा टोला निवासी मनीष कुमार पिता श्रवण साह, प्रिंस कुमार पिता स्व संजय साह, बंथे कुमार पिता सुधीर राय द्वारा इनके किराना दुकान में घुसकर किराना का सामान चोरी कर ली गई है। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 65/24, सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया.कदवा थाना टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही. घंटो के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार पिता श्रवण साह और प्रिंस कुमार पिता स्व० […]

किराना दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से किया जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 4 अरसंडी गांव में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे किराना दुकान पर लूटपाट का विरोध करने पर तीन लोगों को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायलों में रामचंद्र राय, कमलेश्वरी राय एवं मुरारी राय शामिल हैं. सभी घायलों बिहपुर सीएचसी लाया गया था. रामचंद्र राय व शंभू राय ने बताया की अरविंद यादव, अरविंद यादव का बेटा डिंपल यादव, दीपक यादव , धारो यादव व सिंटू यादव व अशोक यादव हथियार के साथ आकर लूटपाट करने लगे. वहीं दुकान चला रही महिला पुतुल देवी को उठाकर पटक दिया और दुकान से पांच हजार रुपया, मोबाइल और दुकान का समान लूट लिया.वहीं हल्ला होने पर रामचंद्र राय, मुरारी राय व […]

नवगछिया के स्टेशन रोड में किराना दुकान में भीषण चोरी, 8 लाख मूल्य के सामान लेकर गये चोर // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन रोड स्थित किराना दुकान से आठ लाख रूपये के समान की चोरी कर ली गई हैं। इस संबंध में पीड़ित ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। पीड़ित दुकानदार विजय मंडल ने बताया कि 25 र्च्च की रात्रि किराना दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। 26 मार्च की सुबह हमारे दुकान के पड़ोसी ने मोबाइल पर फोन कर बताया कि आपके दुकान का चदरा कटा हुआ हैं। इस सूचना पर दुकान आकर देखा तो मेरे दुकान का चदरा कटा हुआ था। और दुकान से बहुत सारे समान की चोरी हो गई हैं। निधि चाय आठ थैला, सिगरेट तीन पेटी, राकेश मशाला छह पेटी, सीपी गोलू 20 पेटी, अनमोल पांच पेटी, रिफाइन 20 पेटी, एलबी […]