Tag Archives: kirasan tel ke

Noimg

किरासन तेल के उठाव की समस्या को लेकर डीलरों ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मंगलवार को नवगछिया बाजार स्थित बिहारी धर्मशाला में नवगछिया अनुमंडल के सातों प्रखंडों के जन वितरण विक्रेताओं की आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष स्मृति चौधरी एवं संचालन अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी ने किया. बैठक में सभी डीलरों ने किरासन तेल के उठाव व वितरण संबंधी समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श कर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के नाम आवेदन सौंपकर समस्याओं के समाधान के लिए गुहार लगाया. डीलरों ने किरास्त तेल के उठाव करने में अपनी असमर्थता जताते हुए लिखा है कि किरासन तेल का दर अधिक महंगा होने के कारण सातों प्रखंड के डीलर माह अगस्त एवं सितंबर का उप आवंटन किरासन तेल का उठाव करने से असमर्थ हैं. […]