Tag Archives: Kiraya mangne pr

Noimg

किराया मांगने पर जगतपुर में खलासी के साथ मारपीट, थाने में दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जगतपुर गांव के पास एक बस को रोक कर खलासी के साथ मारपीट करने के मामला प्रकाश में आया है. घायल खलासी कटिहार के गेड़ाबाड़ी गोनरबासा निवासी मो परवेज है. परवेज ने घटना के संदर्भ में परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. खलासी परवेज के कहना है कि मंगलवार को पूर्णियां से भागलपुर जाने के क्रम में जगतपुर गांव में सुभाष यादव नाम व्यक्ति के साथ चार पांच युवक बस में चढ़े. जाह्नवी चौक पहुंचने पर सबों से उसने भाड़ा मंगा तो उसके साथ सभी गली गलौज करने लगे और तिलकामांझी में उतरने के समय तक लगातार गाली गलौज करते रहे और सुभाष यादव ने धमकी देते हुए कहा कि कल तुमको […]