December 14, 2024
किसानों से अंगूठा लेकर बीज नहीं दे रही एजेंसी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bई किसान भवन में किसानों ने किया हंगामा कहलगांव (भागलपुर)। प्रखंड के लगभग पांच दर्जन किसानों ने अंगूठा लगवा कर बीज वितरण नहीं करने को लेकर शुक्रवार को ई किसान भवन में जमकर हंगामा किया। किसानों का कहना था कि बीज वितरण कर रही एजेंसी विगत 8 दिनों से किसानों से अंगूठा लगवा कर बीज नहीं दे रहे हैं। बीज आने पर वितरण करने की बात किसानों से कही जा रही है। एजेंसी द्वारा सप्ताह भर से इस टालमटोल को सुनते सुनते आज उग्र हो गए। गुस्साए किसानों ने प्रखंड स्थित ई किसान भवन में हंगामा खड़ा कर दिया।विरोध में प्रखंड के सलेमपुर सैनी, ओगरी, महेशमुंडा, सदानंदपुर बैसा, बंशीपुर सहित कई पंचायत के करीब सौ से भी अधिक किसानों ने […]