Tag Archives: ko mil rahi bijli

चौसा से कदवा को मिल रही बिजली की आंख मिचौली से नल-जल योजना बंद // GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

8-9 मेगा वाट की जगह मिल रही 1-2 मेगा वाट हीं बिजली. लगातार चार दिनों से शाम पांच बजे के बाद करीब सात बजे तक मधेपुरा जिले के चौसा विद्युत सबस्टेशन से भटगामा फीडर होकर हो रहे बिजली सप्लाई की आंख मिचौली से कदवा व ढोलबज्जा इलाके की नल-जल योजना बंद रह जाती है. जिससे नल-जल उपभोक्ताओं को समय पर शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाने से काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. उक्त बातों को लेकर जब चौसा जेईई से बात की गई तो उन्होंने बताया कि- जैसे-जैसे थ्रो चैनल है, उस आधार पर एक जगह से दुसरे जगह बिजली जाती है. बीच में अन्य काम भी है रूकने का. जब यहां बिजली रहती है तो मिलती है, […]