Tag Archives: ko

Noimg

कुख्यात अपराधी को देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस ने कई कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी सौरव कुमार को एक देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी सौरव कुमार कुर्सेला से नवगछिया की ओर आ रहा है। जिसके रंगरा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में नवगछिया थाना के आशुतोष कुमार, और उमाशंकर के द्वारा रंगरा चौक पर सघन वाहन चेकिंग चलाया गया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में हीं कुख्यात अपराधकर्मी नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी सौरव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे पास से पुलिस एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है। एसपी ने […]

Noimg

फुटपाथ विक्रेता के आजीविका के अधिकारों का हनन बंद करने को लेकर फुटपाथ विक्रेता संघ ने किया बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अपना अधिकार लेकर रहेंगे- संतोष कुमार साह, फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष भागलपुर, मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया के तहत फुटपाथ विक्रेता संघ भागलपुर के द्वारा आज एक अहम बैठक रखी गई इस बैठक में टाउन लेवल फेडरेशन के कुल 24 मार्केट से दर्जनों फुटपाथ विक्रेता सम्मिलित हुए वही इस बैठक में सब ने अपनी अपनी समस्याओं पर वार्ता की और इस आलोक में सभी बिंदुओं पर निवारण पर भी सबों ने अपना अपना सुझाव दिया। आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर वेंडर्स सरकार से अपनी कई मांगों को अधिकार स्वरूप मांगते दिखे जिसमें वेंडिंग जोन चिन्हित. कर टाउन वेंडिंग समिति द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ बिल्डिंग दिए जाने की मांग की […]

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी , एसपी से लगाई न्याय की गुहार, दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- बुधवार को नवगछिया एसपी एसके सरोज बिहपुर थाना निरक्षण करने पहुंचे थे.इसी बीच खबरों के तहतक के पत्रकार सबरार आलम के पिता इबरार आलम ने नवगछिया एसपी एसके सरोज से न्याय की गुहार लगाने लगे. इबरार आलम ने बिहपुर थाना में एसपी एसके सरोज को लिखित आवेदन दिया.अपने आवेदन में बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख एनामुल को नामजद करते हुए अपने आरोप में कहा की प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे धरना प्रदर्शन में मैने सच्चाई उजागर करने का काम किया, जिस के बाद उपप्रमुख इनामुन ने मुझपर झूठा केस कर जान से मारने की धमकी भी दी.जिसके बाद नवगछिया एसपी एसके सरोज ने थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को त्वरित करवाई करते हुए न्याय सम्मत कार्य करने का आदेश दिया। […]

छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में 90% से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पटना में आयोजित यह देश है मेरा समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहने वाले छात्र छात्राओं एवं एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर बरौनी में आयोजित एनसीसी के कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की तरफ से मोमेंटो देकर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सफल छात्र छात्राओं के माता पिता एवं छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा कोषाध्यक्ष अभय प्रकाश मुनका कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंसारी दोनों विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, मुरारी लाल पंसारी प्रशासक डीपी […]

धनतेरस को ले बजार सजधज कर तैयार ,धनतेरस आज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बजार धनतेरस को लेकर सजधज कर बिल्कुल तैयार है.बिहपुर , झंडापुर , बभनगामा आदि के बाजारों में दुकानदार को अब ग्राहकों का इंतजार है.पंडितों के अनुसार धनतेरस पर खरीददारी को शुभ माना गया है.बिहपुर में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता कपूर डिश सेंटर के प्रोपराइटर विकास कपूर एवं सूरज कपूर ने बताया की एलजी , सेमसंग, सोनी , एमआई के स्मार्ट एलइडी टीवी , बूफर , वाशिंग मशीन , फ्रिज के रेंज मौजूद है. वहीं बर्तन दुकानदार चंदन पोद्दार ,अशोक साह , उत्तम साह ,मिलन साह आदि ने बताया की बर्तनों के सभी प्रकार के रेंज रखा गया है.उधर ज्वेलर्स भी सोने एवं चांदी से बने लक्ष्मी -गणेश व सिक्के को लेकर तैयार बैठे है। अब दुकानदार […]

धनतेरस को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड में || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,धनतेरस को लेकर बाजार में लोगों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कई पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं । जिले में छिनतई की घटना को देखते हुए सभी थाने को दिशा निर्देश दिया गया है । सभी को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है । साथ ही सभी बैंक , आभुषण व गाड़ी के शोरूम के समीप फोर्स को लगाने का निर्देशन दिया गया है । विशेष तौर पर गहनों और बर्तनों की दुकान के आसपास अधिक नजर रखी जा रही है इसको लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर रखी है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख चौराहे सड़क बाजार व इलाकों में पुलिस तैनात है ताकि […]

गोपालपुर प्रखंड को मिले चार नये पंचायत सचिव ,मिला पंचायतों का प्रभार || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत सचिवों की भारी कमी से जूझ रहे गोपालपुर प्रखंड में चार नये नये पंचायत सचिवों को पदस्थापित किया है. पंचायत सचिवों के मिलते ही बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने ततकाल अतिरिक्त प्रभार से बाबू टोला कमला कुंड, अभिया पचगछिया , सुकटिया बाजार पंचायत के पंचायत सचिवों को मुक्त कर चार नव पदस्थापित पंचायत सचिवों को विभिन्न पंचायतों का प्रभार सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुकटिया बाजार पंचायत में सरोज कुमार,अभिया पचगछिया पंचायत में मनीष कुमार, तिनटंगा करारी पंचायत में पंकज चौधरी व बाबू टोला कमला कुंड पंचायत में मो मुस्तफा आलम को पंचायत सचिव का प्रभार दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि सभी नए पंचायत […]

भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाला.यज्ञ स्थल से 501 कुमारी कन्या व महिलाओ ने शोभा यात्रा को कथावाचिका उज्जैनवासी बर्षा नागर के नेतृत्व में निकला जो नारायणपुर, मधुरापुर बाजार होते बलहा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.आयोजन समिति सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने बताया कि कथा दो बजे से शाम छः बजे तक होगा.कथा का समापन बीस अगस्त को होना है. कथा मंच का उद्घाटन पूर्व उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन व बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने फीता काट कर किया.उद्योग मंत्री ने कहा कि अध्यात्म से जुङकर मनुष्य को शांति मिलती है. जन्माष्टी मेला 19 अगस्त से शुरू होगा.जिसमें […]

तिरंगा यात्रा में भारत माता के  जयकारों से गूंजा इलाका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर बुधवार को  भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवगछिया रूपेश कुमार रूप के नेतृत्व  में बिहपुर  शहीद गेट से नरकटिया के  शहीद संदीप शर्मा स्मारक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया.इस मौके पार सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल थे. इस तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और बंदे मातरम के गगनभेदी जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।तिरंगा यात्रा की शुरूआत से पहले  शहीद गेट पर पुष्पांजलि किया गया. उसके बाद  तिरंगा यात्रा बिहपुर से  निकली.तिरंगा यात्रा में  युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार सह प्रभारी कुमार सौरव, अभिषेक भारद्वाज ,सौरव कुमार, चन्द्रकांत चौधरी, विक्की, गोपाल चौधरी, प्रभु नंदन चौधरी, अभय राय, कल्याण झा, संतोष सावर्ण ,प्रो गौतम, भोला कुंवर ,रामबहादुर […]

भागवत कथा को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :_प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाङी मधुरापुर बाजार परिसर से सावन माह को झुलोत्सव पर भागवत कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा नंदनगरी की कथावाचिका साध्वी देवी पूजा अंजली शास्त्री के नेतृत्व में निकाला.आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय पोद्दार ने बताया कि कलश यात्रा यज्ञ स्थल से पूरा बाजार बलहा होते हुए बलहा गंगा घाट में जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा.कथा बुधवार को शाम छः बजे से रात नौ बजे तक होगा. कलश यात्रा में 501 कन्या कुमारी व महिला काफी संख्या में मौजूद थे.कथा सुनने को लेकर मधुरापुर, बलहा, नवटोलिया सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे. DESK 04