December 30, 2020
नवगछिया : अविनाश की लगन और मेहनत से कोसी कछार से निकल आयी सभ्यता || GS NEWS
नवगछियाDESK 02नवगछिया : कल का गुवारीडीह जंगल आज सेल्फी स्पॉट बन गया है. रोजाना सौ से अधिक लोग पुरावशेषों का मुआयना करने आ रहे हैं. गुवारीडीह कल तक निर्जन था लेकिन आज कल दिन भर लोगों और पुलिस प्रशासन की आवाजाही से गुलजार रहता है. यह देख गुवारीडीह सभ्यता की खोज करने वाले अविनाश उर्फ गंगा जी फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी मेहनत रंग लायी है. अविनाश ने वैसे लोगों के मुंह पर ताला लगा दिया है जो नवगछिया अनुमंडल की ऐतिहासिकता को कमतर और बालू पानी से ज्यादा नहीं आंकते थे. लेकिन आज अविनाश की मेहनत और लगन के बदौलत गुवारीडीह का कोसी कछार चीख चीख कर अपनी हजारों वर्ष पुरानी ऐतिहासिकता को बयां कर रहा है. अविनाश 2 […]