Tag Archives: kosi

Noimg

कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS

आपदाकोसीनवगछियाबाढ़AMBA0

नवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA

Noimg

कोसी खेसरिया धार में डूबने से बालक की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर कोसी खेसरिया धार में एक बालक की डूबने से मौत हो गई।मृतक बालक की पहचान मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी विजय सिंह के 12 वर्षीय पुत्र पीयूष राज के रूप में हुई।ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि धार में कम पानी रहने के कारण बालक खाना लेकर पैदल ही पानी पार कर रहा था।इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया।इधर आरओ आमिर हुसैन ने बताया कि बालक के शव को स्थानीय गोताखोर के द्वारा पानी से बाहर निकाला गया।वहीं इस घटना को लेकर मृतक बालक के परिजनों में मातम व पूरे टाले में मातमी सन्नाटा छा गया है।भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश […]

गंगा – कोसी कछार पहुंचा विषधर रसेल वाइपर : वर्ष 2008 के बाद इलाके में दिखने लगा था रसेल वाइपर || GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

ऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक” जीएस न्यूज आदिकाल से मानवीय सभ्यता में सांपों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. अंग क्षेत्र की बात करें तो यहां की लोकगाथा बिहुला विषहरी का मुख्य फोकस सर्प पूजा है. यहां की लोक कला, लोक संस्कृति, लोकगीतों में सांप रचे बसे हैं. प्रायः गांवों की बात करें तो वहां कहीं न कहीं बिषहरी मंदिर जरूर है. विगत 15 वर्षों में इलाके में सांपों की दुनियां में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है. अब दूर – दराज के प्रांतों में पाए जाने वाले सांप विषधर रसेल वाइपर यहां देखे जा रहे हैं तो देशी सांप विलुप्तप्राय हो गए हैं. अब यहां की पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अच्छा साबित होगा या बुरा, यह समय बताएगा. नवगछिया अनुमंडल सहित गंगा […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कोसी कटाव पीड़ित से किया मुलाकात , कहा – करूंगा जल्द मुख्यमंत्री से बात, उठाऊंगा आपके हक की आवाज || GS NEWS

कोसीनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके, पूरे गांव के लोगों को खाने पर भी पड़ गए हैं लाले भागलपुर। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम […]

नवगछिया के कोसी तट पर जेसीबी से किया जा रहा था खनन, मुखिया ने दी थाने को सूचना // GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा के मंदरौनी गांव में कोसी नदी तट पर अवैध खनन की सूचना पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने गुरुवार को रंगरा थाना पुलिस को दी है. मुखिया का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य के नाम पर ठेका कंपनी स्थानीय दबंगों के साथ मिल कर दूसरी जगह से मिट्टी लाने के बजाय कोसी तट की मिट्टी को ही काट कर उपयोग कर रही थी. इस तरह के कार्य से कटाव निरोधी कार्य का कोई फायदा ग्रामीणों को नहीं मिलेगा, ग्रामीण फिर से बाढ़ और काटव प्रभावित होंगे. मुखिया ने कहा कि उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खनन बंद करवा दिया लेकिन जेसीबी संचालक, ट्रेक्टर संचालक पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं […]