Tag Archives: Kosi diyara me

Noimg

कोसी दियारा में जमीन पर कब्जा को लेकर गरज सकती है बंदूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी क्षेत्र कोसी दियारा में जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूक कर सकती है। ऐसा मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को नगरपारा का किसान मुकेश सिंह भूस्वामी चकरामी के लालिम सिंह और गणेश मालाकार कोसी दियारा में अपनी जमीन पर गया था। जमीन पर पहुंचने पर तीनों किसान ने देखा कि उसकी जमीन पर हरवे हथियार से लैस होकर बीस व्यक्ति ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा है। तीनों भू स्वामी ने जुताई बंद करने के लिए कहा तो सभी व्यक्ति ने मिलकर तीनों के साथ मारपीट किया। अपराधी हथियार और लाठी डंडा से लैस था इसलिए ज्यादा विरोध नहीं कर सका । किसान के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट किया। मारपीट करने के बाद […]