Tag Archives: Kosi me

Noimg

कोसी में छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे.वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है.कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है.दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है.एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में […]

कोसी में उफान से लोकमानपुर टापू में तब्दील ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी में तूफान से लोकमान्य टापू में तब्दील हो गया है.तकरीबन 10,000 से अधिक की आबादी चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है. सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है.लोग संभावित बाढ़ की आशंका से रोजमर्रा की जरूरी चीजों को इकट्ठा करने में लग गए हैं.वहींगंगा नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से तटबंध पर दबाव बढ़ता जा रहा है.जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आसपास के खेतों और निचले इलाकों में फैलने लगा है. जलस्तर में भरने का सिलसिला लगातार जारी रहा तो ब्रह्मा बाबा स्थान के समीप स्लूइश गेट पर दबाव बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है. स्थानीय लोगों लोकमानपुर के सुबोध यादव, भिखारी यादव खरीक दक्षिण के जिला परिषद प्रतिनिधि विजय […]