Tag Archives: kosi nadi

Noimg

कोसी नदी तटबंध का नवगछिया एसडीओ ने लिया जायजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़ने की योजना को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने कोसी नदी के तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्थिति की जानकारी ली और संभावित बाढ़ के खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि खरीक प्रखंड के चोरहर बांध पर कोसी नदी के दबाव के कारण बांध की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत, तटवर्ती क्षेत्रों में माइकिंग कराई गई है ताकि स्थानीय निवासियों को बांध के आस-पास न रहने की चेतावनी दी जा सके। इसके अलावा, पुलिस की पैट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को भी सतर्क […]

Noimg

कोसी नदी में डूबने से किशोर की मौत,नवगछिया थाना क्षेत्र के कोरचक्का में घटी घटना || GS NEWS

कोसीनिधनManjusha Mishra0

नवगछिया थाना क्षेत्र के कोरचक्का में कोसी नदी में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना के उजानी के अबसार अहमद का पुत्र मो अबुजर (16) है. परिजनों ने बताया कि अबुजर गांव के तीन किशोर के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान अबुजर का पांव फिसलने से वह अधिक पानी में चला गया. उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, किंतु नहीं बचा पाये. तीनों किशोर कोसी नदी से बाहर निकल हल्ला कर गांव के लोगों को सूचना दी. स्थानीय गोताखोर की मदद से कोसी नदी से अबुजर का शव बरामद किया गया. अबुजर इंटरस्तरीय पुनाम प्रताप नगर हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई करता है. पिता विकलांग है. अबुजर […]

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के लोग ||GS NEWS

कटावनवगछियारंगरा चौकसमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के कई लोग। लगभग तीन माह से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा हैं। मु. सिद्दिक, मु. शकील, मु. असहाब, मु. नजीर, मु. छोटन, मु. खालिद, मु. ताहिर का घर कटाव के मुहाने पर हैं। इन लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। गांव के ग्रामीण मु. गफ्फार ने बताया कि कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं। किंतु कोई भी साकारात्मक कार्य नहीं हो रहा हैं। कोसी कटाव गांव के काफी नजदीक आ गया हैं। दर्जनों लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। यदि […]