Tag Archives: Kosi nadi ka

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से सधुआ गांव फिर हुआ जलमग्न, कई परिवार बेघर ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सधुआ गांव में बाढ़ का पानी दोबारा घुस आया है, जिससे ग्रामीणों का जीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव के निवासी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले पानी घर से निकल जाने पर उन्होंने घर की सफाई कर वहां रहना शुरू कर दिया था, लेकिन अब फिर से बाढ़ का पानी घर में प्रवेश कर गया, जिससे वह फिर से बेघर हो गए हैं। सधुआ गांव की सड़कें बाढ़ के पानी में डूब चुकी हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है और लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है। बाढ़ से पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर […]

Noimg

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में धुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिये है. सधुआ चापर पंचायत में लगभग एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म […]

नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि, पीपा पुल का संपर्क भंग || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नवगछिया के रामनगर बिंदटोली सकुचा घाट पर पीपा पुल का संपर्क भंग हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीपा पुल उत्तरी छोड़ की ओर से ध्वस्त हो गया है. जानकारों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से कोसी नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए आशंका है कि वर्तमान में अब पीपा पुल जोड़ना संभव नहीं होगा. पीपा पुल का संपर्क भंग हो जाने के बाद इलाके के 25 हजार पशुपालकों, किसानों और मजदूरों को अब कोसी नदी के इस पार से उस पार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. DESK 04