September 1, 2023
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में धुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS
कोसीनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मदरौनी, कोसकीपुर सहोड़ा, सधुआ चापर पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी लोगों के खेतों व घरों में घुस गया है. मदरौनी पंचायत के लगभग पांच सौ घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी मदरौनी के गोढ़ियारी टोला, नासी टोला, पूर्वी टोला, ठाकुर टोला में घुस गया है. राजेश भगत, विभाष सिंह, लालो सिंह, पंचानंद सिंह के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सहोड़ा पंचायत में बाढ़ पीड़ित परिवार रेलवे लाइन के किनारे व सड़क किनारे शरण लिये है. सधुआ चापर पंचायत में लगभग एक हजार घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित परिवार कटरिया स्टेशन के प्लेटफार्म […]