Tag Archives: Kosi Nadi ka vikaral roop

Noimg

भागलपुर में कोसी का कहर जारी, तेज धार में सब कुछ बहा ले जाने को आमादा कोसी, महिलाएं गीत गाकर कोसी को मना रही || GS NEWS

आपदाकटावकोसीभागलपुरAMBA0

भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है। जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया, लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे, तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं। महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं। AMBA