Tag Archives: Kosi nadi pr

कोसी नदी पर बने कर्पूरी तटबंध का निरीक्षण, अधिकारी ने ग्रामीणों को किया सतर्क ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: रविवार की संध्या को राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने राजस्व कर्मचारियों के साथ कोशी नदी पर बने कर्पूरी तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तटबंध से सटे नगरपारा, भवानीपुर, भोजूटोल, आशाटोल, रायपुर, कुशहा, पहाड़पुर और तेलडीहा गांवों के पास के बांध का जायजा लिया। भरत झा ने बताया कि कोशी में जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके चलते तेलडीहा गांव के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि बांध की स्थिति सामान्य है, लेकिन ग्रामीणों को अपनी ओर से सतर्कता बरतनी चाहिए। ग्रामीण प्रमोद शर्मा ने भी जानकारी दी कि कोशी में जलस्तर बढ़ रहा है और सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। DESK 04 B

कोसी नदी पर बन रहे पुल का एडीआरम नें किया निरीक्षण , अगले माह से पुल चालू होने की उम्मीद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

कोसी नदी पर बन रहे रेल पुल का एडीआरएम ने जायजा लिया। रेल पटरी के सेक्सन कार्य को लेकर रविवार को मेगा ब्लाक कटिहार व नवगछिया रेल पटरी पर लिया गया था। सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम एमएन प्रसाद, सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन एसके सिंह, डीएन दूतीय शैलेश कुमार कैंप कर कार्य का जायजा ले रहे थे। पुल के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पिछले एक पखवारे से रेल पटरी का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर के सीआरएस भी मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बन रहे 915 मीटर लंबी रेलवे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया हैं। उम्मीद हैं अगले माह से इस पुल पर परिचालन […]