Tag Archives: kosi river

कदवा में तारबूज की खेती करने आए युवक की कोसी किनारे कटाव की धसान में दब कर मौत || GS NEWS

कटावकोसीनवगछियाBarun Kumar Babul0

भागलपुर नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोर समीप कोसी नदी के किनारे एक युवक की लाश मिलने की खबर मिली है। जहां बताया जा रहा है कि मृतक सुबह शौच के लिए गया होगा। जहां कोसी नदी के किनारे धसान गिरने के बाद उसमें दब कर युवक की मौत हो गई है। मृतक भागलपुर जिले के टील्हाकोठी गांव निवासी नाथनगर थाना क्षेत्र के दिलदारपुर दियारा निवासी लक्ष्मण महततो के पुत्र संजीव कुमार महतो है। मृतक को तीन पुत्र व एक अविवाहित लड़की समेत चार संताने हैं। बताया जा रहा है कि मृतक संजीव का ससुराल मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगाम बिन्दटोली में हीरा लाल महतो के यहां था। जहां संजीव […]