April 26, 2025
कोसी त्रिमुहान घाट पर डूबे दूसरे किशोर का शव 24 घंटे बाद मिला, गांव में पसरा मातम ||GS NEWS
कोसीनवगछियाबिहारDESK2025नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरियो त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार को स्नान के दौरान डूबे किशोर साकिब अंसारी (15 वर्ष) का शव शुक्रवार दोपहर एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया गया। शव घाट से कुछ दूरी पर मिला। इससे पहले डूबे दो किशोरों में एक का शव गुरुवार को ही बरामद हो गया था, जबकि साकिब की तलाश शुक्रवार तक जारी रही। गौरतलब है कि झंडापुर चकप्यारे वार्ड संख्या 4 निवासी चार दोस्त — साकिब अंसारी पिता मो. आलम अंसारी उर्फ बित्तु, मो. साकिर (16 वर्ष) पिता मो. कयूम, आफताब मंसूरी (16 वर्ष) पिता रुस्तम मंसूरी और जैद मंसूरी (13 वर्ष) पिता जुबैर मंसूरी — एक बाइक पर सवार होकर कोसी नदी में स्नान […]