Tag Archives: Koskipur sahoda ke

Noimg

कोसकीपुर सोहौड़ा के 84 पर्चा धारियों की जमीन पर अपराधियों का कब्जा, पीड़ितों ने विधायक से की शिकायत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कोसकीपुर सोहौड़ा के 84 पर्चा धारियों की 84 एकड़ जमीन पर अपराधियों ने बंदूक की नोक पर कब्जा जमा लिया है. जब किसान खेत पर जा रहे हैं तो उन्हें अपराधियों द्वारा भगा दिया जा रहा है. सोमवार को कोसकीपुर सोहौड़ा पहुंचे गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से पीड़ित किसानों ने जमीन पर दखल दिलवाने की मांग की है. किसानों ने कहा कि इस बार कुछ किसान पानी उतरने के बाद फसल की बोआई करने गए तो उन्हें भाग दिया गया. जबकि वर्ष 2021 में अपराधियों ने सभी किसानों पर चिड़ियां मारने वाले बंदूक से हमला बोल दिया था. किसानों का कहना कि अपराधियों ने नकली बंदूक से हमला बोल कर करीब सात […]